Tuesday, August 19, 2008

एक गाँव में एक संत पहुंचे उस गाँव के मुखिया ने उनका स्वागत किया और कुछ दिन वंहा ठहर जाने को कहा गाँव के सभीलोगों के आग्रह करने पर वो वंहा रुक गए समय अपनी गति से बीतता चला जा रहा था एक गाँव के मुखिया ने तीर्थ पर जाने का निश्चये किया उसके पास बीस सोने के सिक्के परे थे उसने सोचा ये धन किसके देख रेख में छोर जाओं तवी उसकी पत्नी ने उस संत के देख रेख में छोर जाने की सलाह दी उसको भी ये बात अच्छी लगी और वो उसी वक्त उस संत के पास गया और उनसे अनुरोध किया की उनके तीर्थ से लोटने तक उसके बीस सोने के सिक्के को संभाल कर रखें वो वापस आकर ले जाएगा संत ने अनुमति दे दी और मुखिया निश्चिंत होकर तीर्थ को चला गया कुछ दिन बाद वो तीर्थ से लोटा तो सीधा वो संत क पास गया और अपने पैसे लेकर आ गया
अपनी पत्नी को वो पैसे देकर गाँव वालों से मिलने चला गया उसके जाने के बाद मुखिया का दोस्त आया उसने मुखिया को दो सोने के सिक्के उधार दिए थे वो वापस मांगने आया था उसकी पत्नी ने दो सिक्के उस पोटली में से निकाल कर दे दिए कुछ देर बाद मुखिया घर आया और उसने संत को दिए हुए पैसे वाली पोटली निकला और गिनने लगा दो सोने के सिक्के कम थे उसे लगा संत ने उसके पैसे लिये हैं वो ततछन गाँव में जा कर सभी को संत के खिलाफ भरकाने लगा गाँव वालों ने मिलकर संत का अपमान किया तभी मुखिया की पत्नी स्नान कर के

लोटी उसने संत का अपमान होए हुए देखा उसने अपने पति से पूछा , मुखिया ने कहा तुम्हारे कहने पे संत के देख रेख में बीस सोने के सिक्के छोर गया था उसमे से दो सिक्के कम हैं इस संत ने चुरा लिया मुखिया की पत्नी ये सुनते ही रोने लगी और कहा एक बार मुझसे पूछ तो लेते वो जो दो सिक्के कम हैं वो मैं ने ही आपके दोस्त को दिए वो आपके जाने केबाद आए थे और अपने पैसे मांग रहे थे सो मैंने ही उसमे से दो सिक्के निकाल कर उनको दे दिया ये सुनकर गाँव वालों और मुखिया को बेहद दुःख हुआ वे संत के चरणों में गिर कर माफ़ी मांगने लगे संत ने दो मुट्ठी रेत लिया और कहा एक मुट्ठी रेत तुम्हारे दिए हुए मान सम्मान पर डालता हूँ दूसरी मुट्टी की रेत तुम्हारे अपमान पर डालता हूँ और ऐसा कह कर वो वंहा से चले गए












Google





































No comments:

Post a Comment