भगवान को सभी देखना चाहते हैं मिलना चाहते हैं पर कोई भी ये नहीं जानना चाहता है की भगवान किसको प्यार करते हैं किनसे मिलना चाहते हैं ये रहस्य भगवान ने स्पष्टशब्दों में गीता के अध्याय बारह भक्तियोग में कहा हैं
सरल शब्दों में यदि ये कहें की जो किसी भी परिस्थी मं भगवान को नै भूलता हैं जो किसी का शत्रु नहीं जो सुख दुःख में समभाव रखता हैं वो भगवान का प्यारा हैं जैसे भक्त प्रह्लाद ,ध्रुब महाराज ,सबरी व्रज की गोपियाँ इन के प्रेम में बंधे चले आए थे भगवान और प्रेम वश जूठेबेर खाए प्रेम वश थोड़े से माखन के लिए व्रज के गलियों में गोपियों के इशारे पे नाचते फिरे विदुर जी के घर केले के छिलके खाए त्रिलोकी नाथ को प्रेम के बंधन में बंधना आसान हैं जो अपने जीवन का केन्द्र भगवान को बना लेते हैं उनको भगवान देखते हैं प्यार करते हैं
No comments:
Post a Comment