Wednesday, August 20, 2008

माँ तुलसी की भेंट

माँ तुलसी विष्णुप्रिया हैं वो हमें भक्ति प्रदान करती हैं साथ ही असाध्य रोगों से मुक्ति भी देती हैं
तुलसी के बीस पत्तों को पिस कर उसका रस निचोर लें और उसमे थोरा शहद मिला कर किसी बोतल में छान लें और प्रतिदिन आई ड्राप के जैसे आँखों में सुवह और शाम डालें ऐसा करने से आँखों की असाध्य बिमारियों से मुक्ति मिल जाती है
हर घर में तुलसी का पेड़ होना चाहिए जिससे की घर का वातावरण शुद्ध रहे इनके रहने से कई तरह के कित पतंग सांप नही आते हैं













Google





































No comments:

Post a Comment