भगवान को सभी देखना चाहते हैं मिलना चाहते हैं पर कोई भी ये नहीं जानना चाहता है की भगवान किसको प्यार करते हैं किनसे मिलना चाहते हैं ये रहस्य भगवान ने स्पष्टशब्दों में गीता के अध्याय बारह भक्तियोग में कहा हैं
सरल शब्दों में यदि ये कहें की जो किसी भी परिस्थी मं भगवान को नै भूलता हैं जो किसी का शत्रु नहीं जो सुख दुःख में समभाव रखता हैं वो भगवान का प्यारा हैं जैसे भक्त प्रह्लाद ,ध्रुब महाराज ,सबरी व्रज की गोपियाँ इन के प्रेम में बंधे चले आए थे भगवान और प्रेम वश जूठेबेर खाए प्रेम वश थोड़े से माखन के लिए व्रज के गलियों में गोपियों के इशारे पे नाचते फिरे विदुर जी के घर केले के छिलके खाए त्रिलोकी नाथ को प्रेम के बंधन में बंधना आसान हैं जो अपने जीवन का केन्द्र भगवान को बना लेते हैं उनको भगवान देखते हैं प्यार करते हैं
Wednesday, August 20, 2008
माँ तुलसी की भेंट
माँ तुलसी विष्णुप्रिया हैं वो हमें भक्ति प्रदान करती हैं साथ ही असाध्य रोगों से मुक्ति भी देती हैं
तुलसी के बीस पत्तों को पिस कर उसका रस निचोर लें और उसमे थोरा शहद मिला कर किसी बोतल में छान लें और प्रतिदिन आई ड्राप के जैसे आँखों में सुवह और शाम डालें ऐसा करने से आँखों की असाध्य बिमारियों से मुक्ति मिल जाती है
हर घर में तुलसी का पेड़ होना चाहिए जिससे की घर का वातावरण शुद्ध रहे इनके रहने से कई तरह के कित पतंग सांप नही आते हैं
तुलसी के बीस पत्तों को पिस कर उसका रस निचोर लें और उसमे थोरा शहद मिला कर किसी बोतल में छान लें और प्रतिदिन आई ड्राप के जैसे आँखों में सुवह और शाम डालें ऐसा करने से आँखों की असाध्य बिमारियों से मुक्ति मिल जाती है
हर घर में तुलसी का पेड़ होना चाहिए जिससे की घर का वातावरण शुद्ध रहे इनके रहने से कई तरह के कित पतंग सांप नही आते हैं
Tuesday, August 19, 2008
गीता दर्शन
दिरिस्त्त्वा तु पन्द्वानिक ब्युद्रहम दुर्युधन स्तदा, आचैर्य्मुपसंगम्य राजा वाचंम्वार्वित शलोक 1
संजय:उवाच -संजय ने कहा ,दिरिस्त्वा -देखकर ,तु-लेकिन ,पांडव -अनीकं -पांडवों की सेना को -ब्युरहम -ब्य्ह्राचना को ,दुर्युधन :-राजा दुर्युधन ने ,तदा -उस समय ,आचार्यम -गुरु के ,उपसंगम्य -पास जाकर ,राजा वचनम -राजा के शब्द ,अब्रवीत -कहा
अर्थ -संजय ने कहा -हे राजन !पान्दुपुत्रों द्वारा सेना की ब्युःरचना देखकर राजा दुर्युधन अपने गुरु के पास गया और उसने ये शब्द कहे
दिरिस्त्त्वा तु पन्द्वानिक ब्युद्रहम दुर्युधन स्तदा, आचैर्य्मुपसंगम्य राजा वाचंम्वार्वित शलोक 1
संजय:उवाच -संजय ने कहा ,दिरिस्त्वा -देखकर ,तु-लेकिन ,पांडव -अनीकं -पांडवों की सेना को -ब्युरहम -ब्य्ह्राचना को ,दुर्युधन :-राजा दुर्युधन ने ,तदा -उस समय ,आचार्यम -गुरु के ,उपसंगम्य -पास जाकर ,राजा वचनम -राजा के शब्द ,अब्रवीत -कहा
अर्थ -संजय ने कहा -हे राजन !पान्दुपुत्रों द्वारा सेना की ब्युःरचना देखकर राजा दुर्युधन अपने गुरु के पास गया और उसने ये शब्द कहे
एक गाँव में एक संत पहुंचे उस गाँव के मुखिया ने उनका स्वागत किया और कुछ दिन वंहा ठहर जाने को कहा गाँव के सभीलोगों के आग्रह करने पर वो वंहा रुक गए समय अपनी गति से बीतता चला जा रहा था एक गाँव के मुखिया ने तीर्थ पर जाने का निश्चये किया उसके पास बीस सोने के सिक्के परे थे उसने सोचा ये धन किसके देख रेख में छोर जाओं तवी उसकी पत्नी ने उस संत के देख रेख में छोर जाने की सलाह दी उसको भी ये बात अच्छी लगी और वो उसी वक्त उस संत के पास गया और उनसे अनुरोध किया की उनके तीर्थ से लोटने तक उसके बीस सोने के सिक्के को संभाल कर रखें वो वापस आकर ले जाएगा संत ने अनुमति दे दी और मुखिया निश्चिंत होकर तीर्थ को चला गया कुछ दिन बाद वो तीर्थ से लोटा तो सीधा वो संत क पास गया और अपने पैसे लेकर आ गया
अपनी पत्नी को वो पैसे देकर गाँव वालों से मिलने चला गया उसके जाने के बाद मुखिया का दोस्त आया उसने मुखिया को दो सोने के सिक्के उधार दिए थे वो वापस मांगने आया था उसकी पत्नी ने दो सिक्के उस पोटली में से निकाल कर दे दिए कुछ देर बाद मुखिया घर आया और उसने संत को दिए हुए पैसे वाली पोटली निकला और गिनने लगा दो सोने के सिक्के कम थे उसे लगा संत ने उसके पैसे लिये हैं वो ततछन गाँव में जा कर सभी को संत के खिलाफ भरकाने लगा गाँव वालों ने मिलकर संत का अपमान किया तभी मुखिया की पत्नी स्नान कर के
लोटी उसने संत का अपमान होए हुए देखा उसने अपने पति से पूछा , मुखिया ने कहा तुम्हारे कहने पे संत के देख रेख में बीस सोने के सिक्के छोर गया था उसमे से दो सिक्के कम हैं इस संत ने चुरा लिया मुखिया की पत्नी ये सुनते ही रोने लगी और कहा एक बार मुझसे पूछ तो लेते वो जो दो सिक्के कम हैं वो मैं ने ही आपके दोस्त को दिए वो आपके जाने केबाद आए थे और अपने पैसे मांग रहे थे सो मैंने ही उसमे से दो सिक्के निकाल कर उनको दे दिया ये सुनकर गाँव वालों और मुखिया को बेहद दुःख हुआ वे संत के चरणों में गिर कर माफ़ी मांगने लगे संत ने दो मुट्ठी रेत लिया और कहा एक मुट्ठी रेत तुम्हारे दिए हुए मान सम्मान पर डालता हूँ दूसरी मुट्टी की रेत तुम्हारे अपमान पर डालता हूँ और ऐसा कह कर वो वंहा से चले गए
अपनी पत्नी को वो पैसे देकर गाँव वालों से मिलने चला गया उसके जाने के बाद मुखिया का दोस्त आया उसने मुखिया को दो सोने के सिक्के उधार दिए थे वो वापस मांगने आया था उसकी पत्नी ने दो सिक्के उस पोटली में से निकाल कर दे दिए कुछ देर बाद मुखिया घर आया और उसने संत को दिए हुए पैसे वाली पोटली निकला और गिनने लगा दो सोने के सिक्के कम थे उसे लगा संत ने उसके पैसे लिये हैं वो ततछन गाँव में जा कर सभी को संत के खिलाफ भरकाने लगा गाँव वालों ने मिलकर संत का अपमान किया तभी मुखिया की पत्नी स्नान कर के
लोटी उसने संत का अपमान होए हुए देखा उसने अपने पति से पूछा , मुखिया ने कहा तुम्हारे कहने पे संत के देख रेख में बीस सोने के सिक्के छोर गया था उसमे से दो सिक्के कम हैं इस संत ने चुरा लिया मुखिया की पत्नी ये सुनते ही रोने लगी और कहा एक बार मुझसे पूछ तो लेते वो जो दो सिक्के कम हैं वो मैं ने ही आपके दोस्त को दिए वो आपके जाने केबाद आए थे और अपने पैसे मांग रहे थे सो मैंने ही उसमे से दो सिक्के निकाल कर उनको दे दिया ये सुनकर गाँव वालों और मुखिया को बेहद दुःख हुआ वे संत के चरणों में गिर कर माफ़ी मांगने लगे संत ने दो मुट्ठी रेत लिया और कहा एक मुट्ठी रेत तुम्हारे दिए हुए मान सम्मान पर डालता हूँ दूसरी मुट्टी की रेत तुम्हारे अपमान पर डालता हूँ और ऐसा कह कर वो वंहा से चले गए
Sunday, August 10, 2008
Subscribe to:
Posts (Atom)